Wellcome

सपने बेचने वालो की खामोशी भी उनके बोलियों से ज्यादा महँगी होती है जनाब चंद पल की जिंदगी वक्त के बहाव मे है यहा हर शक्स अपने ही तनाव मे है हमने तो यु ही लगा दी तोहमत पाणी पर देखा नही की की छेद तो अपनी ही नाव मे है

बुधवार, 15 नवंबर 2023

VRL Logistics Ltd

 

भारत मे किसी भी हायवे पर आपको ३० मिनिट के आसपास आपको ग्रे कलर मे एक लंबी चेसीस वाली ट्रक या बस  दिख ही जायेगी जिसके उपर VRL लिखा होगा बडे शहरो मे VRL कंपनी की बसे पुरे भारत मे दिख जाती है क्या है VRL का कार्य कितने लोग काम करते है VRL कंपनी मे आओ जानने का थोडासा प्रयास करे 

VRL का अर्थ  विजयानंद रोड लाईन्स लिमिटेड ऐसे होता है १९७६ मे श्री डॉक्टर विजय संकेश्वर और डॉक्टर आनंद संकेश्वर इन्होने कर्नाटक के हुबळी मे इस व्यापार की शुरुवात की VRL की हर ट्रक के पीछे एक मोबाईल नंबर लिखा होता है जिसका अर्थ ट्रक चलाने के ड्रायव्हर चाहिये ९३४२५५९३२७ ये नंबर है VRL ट्रक पर लिखा होता है जिस ड्रायव्हर भाई को नौकरी की तलाश है उसे ट्रक चालक की नौकरी इंटरव्ह्यू मे सफल होने पर मिल सकती है.पुरे भारत वर्ष मे VRL के करीब 1000 से अधिक शाखाये है जिनसे यह कारोबार चालाया जाता है. २०००० से अधिक कर्मचारी VRL मे काम करते है. १५०० से अधिक VRL बसेस बडे शहरो मे चलती है ७०० से ज्यादा तो VALVO की बसे २४ से ज्यादा राज्यो मे हररोज ३५० से ज्यादा मार्गो पर दिन रात सेवा दे रही है.

ट्रक की बात करे तो VRL कंपनी मे ९००० से ज्यादा ट्रक पुरे भारत वर्ष मे दिन रात सेवा दे रहे है मिली जानकारी के अनुसार VRL कंपनी के मलिक डॉक्टर विजय संकेश्वरजी ने बडे पैमाने पर ASHOK LAYLOND कंपनी के ट्रक को ही ज्यादा महत्व देते है अधिक मात्रा मे ट्रक ASHOK LAYLOND के ट्रक ही अपने कंपनी मे शामिल कर लेते है इसके पिछे उनकी एक रणनीती हो सकती है और होनी भी चाहिये सभी ट्रक की कॅबीन एक सारिकी फायबर से बनी होती है किसी कारण से दुर्घटना हो तो चालक की जान को खतरा न नो इसलिये एक ही आकार वाली ट्रक की कॅबीन सारे ट्रक मे लगाई जाती है. VRL मे चालक को सम्मान की जिंदगी जिने का पुरा खयाल रखा जाता है शायद ये देश की एकमात्र ऐसी कंपनी है जहा हर ट्रक ड्रायव्हर का 45 लाख रुपयो का बिमा कंपनी की तरफ से  किया जाता है यदी किसी दुर्घटनावश ड्रायव्हर की मृत्यू हो जाती है तो उसके परिवार को वह बिमा राशी दी जाती है 

कोई टिप्पणी नहीं: