लोशु ग्रीड मे आपके जन्म तारीख के अंको के अनुसार चार्ट मे एक से अधिक बार कोई अंक आता है तो उसका अर्थ क्या होता है जानिये बहोत सारी बाते आपके लिये | यह बाते जरुरी नही है की हर किसी को हर समय लागू हो लेकीन ये लोशु ग्रीड का नंबर का एक सामान्य भाव है जो अधिकतर लोगो पर लागू होता है |
7 नंबर का अंक केतू ग्रह को दर्शाता है इसलिये यह नंबर एक बार लोशु ग्रीड चार्ट मे एक बार आता है तो ऐसे व्यक्ती को जिवन मे कामयाबी मिलती है लेकीन जिवन के किसी घटना से सिख लेने के बाद | जिवन के ऐसे अनुभव होते है फिर वो रिश्तो से हो या किसी अन्य से लेकीन जिवन सवर जाता है | अंक दो बार आता है तो जिवन मे उतार चढाव या दुखो का इनके जिवन मे हमेशा का आना जाना लगा रहेगा | इनके जिवन मे किसी न किसी क्षेत्र मे कोई न कोई अडचण होती है इसलिये ये लोग सोचते बहोत ज्यादा है | इनका झुकाव बहोत ज्यादा धार्मिक क्षेत्र की और होता है | यही अंक यदी तीन बार आया है तो ऐसे लोगो को कही न कही के धोका मिलता है या कही न कही नुकसान होता है | इनको हर दिन कोई न कोई समस्या का सामना करना पडता है | यदी यही अंक चार बार आता है तो ऐसे लोगो को परिवार या पैसे से जुडी समस्या होती है ये लोग सोचते बहोत ज्यादा है इसलिये अनके प्रकार की मानसिक बिमारियो के शिकार ये लोग हो सकते है |
No comments:
Post a Comment