लो शु ग्रीड मे आपके जन्म तारीख के अंको के अनुसार चार्ट मे एक से अधिक बार कोई अंक आता है तो उसका अर्थ क्या होता है लोशु ग्रीड द्वारा मनुष्य स्वभाव पर अंक 4 का प्रभाव (Loshu Grid ) जानिये बहोत सारी बाते आपके लिये | यह बाते जरुरी नही है की हर किसी को हर समय लागू हो लेकीन ये लोशु ग्रीड का नंबर का एक सामान्य भाव है जो अधिकतर लोगो पर लागू होता है |
४ नंबर का अंक राहू ग्रह को दर्शाता है इसलिये यह नंबर लोशु ग्रीड मे चार्ट मे १ बार आता है तो ऐसा व्यक्ती अपने काम को बडे ही सलीखे से करना चाहता है | बडे ही अच्छे ढंग से वो उस काम को करता है | साफ सफाई इन्हे बडी ही पसंद होती है | लेकीन ऐसे व्यक्ती संकुचित व्यक्तित्व वाले होते है जल्दी किसी काम की रिस्क नही लेते | यदि अंक ४ चार्ट मे २ बार आता है तो ऐसे व्यक्ती थोडे अपने काम मे नयापण लाने के बारे मे सोचते है | ऐसे लोग पैसे के बारे मे बडे ही कंजूस स्वभाव के होते है | हर चीज का हिसाब किताब बडे ही अच्छे से रखते है | यदी ४ अंक चार्ट मे ३ बार आता है तो ऐसे व्यक्ती योग साधना या पढाई के क्षेत्र मे अग्रेसर दिख जाते है | किसी को भी सलाह देणे मे इनको बहोत आनंद आता है | यदि ४ का अंक ४ बार चार्ट मे आया है तो ऐसे व्यक्ती घर मे या अपने काम पर शारीरिक मेहनत वाले काम करते दिखेंगे | हात से जुडा कामं ये लोग बहोत ज्यादा करते है | ४ अंक चार्ट मे आने वाले लोगो को पैतृक धन संपदा मिलने के बहोत ज्यादा संकेत होते है | ऐसे लोग काफी बार बदनामी का कारण भी बनते है |
No comments:
Post a Comment