लोशु ग्रीड मे आपके जन्म तारीख के अंको के अनुसार चार्ट मे एक से अधिक बार कोई अंक आता है तो उसका अर्थ क्या होता है जानिये बहोत सारी बाते आपके लिये | यह बाते जरुरी नही है की हर किसी को हर समय लागू हो लेकीन ये लोशु ग्रीड का नंबर का एक सामान्य भाव है जो अधिकतर लोगो पर लागू होता है |
2 नंबर का अंक चंद्र ग्रह को दर्शाता है इसलिये यह नंबर लोशु ग्रीड द्वारा मनुष्य स्वभाव पर अंक 2 का प्रभाव (Loshu Grid ) क्या पडता है ये जानिये एक बार लोशु ग्रीड चार्ट मे आता है तो वह व्यक्ती शांत और संवेदनशील स्वभाव वाला होता है | थोडा भावनात्मक हो सकता है अपनी बात किसी से कहते वक्त उसे ध्यान रखना होता है | कभी कभी बात ठीक ढंग से किसी से कह नही पाता है | यदी २ अंक दो बार चार्ट मे आ जाता है तो ऐसे व्यक्ती को कोई बात बहोत जल्दी चुभ जाती है ऐसे लोग बहोत भावनात्मक होते है | ऐसे लोग बडे ही अंतर्मुख स्वभाव के होने से भविष्य मे घटने वाली घटना के बारे मे संकेत मिलते है | यदी अंक २ चार्ट मे ३ बार आता है तो ऐसे व्यक्ती बहोत ही ज्यादा भावनात्मक और शांत स्वभाव वाले होणे से वो अपनी सोच मे ही मग्न होता है अपनी ही दुनिया मे ज्यादातर खोया रहते है | अनकही बातो को अपने ही खयालो मे सोचता रहता है | यदी अंक २ चार्ट मे ४ बार आया है तो ऐसे व्यक्ती हिम्मत की कमी होती है | अपने दिमाग से किसी चीज पर केंद्रित नही कर पाता कोई निर्णय जल्दी नही ले पाता ऐसे लोग बडे मूडी स्वभाव के होते है बहोत जल्दी अपना स्वभाव बदल देते है हसते हसते गंभीर हो जाते है | बहोत सी बाते अपने मन मे रखेंगे अंदर ही अंदर घुटते रहेंगे किसी से कभी नही कहते | यदी अंक २ चार्ट मे ५ बार या उससे अधिक बार आता है तो ऐसा व्यक्ती छोटी मोठी बातो पर अक्सर शिकायते ज्यादा करते है उनको कभी पता ही नही चलता की उनका स्वभाव अब उनकी आदत बन गया है | ऐसे लोग दिल के बडे अच्छे होते उनमे दिमागी शक्ती बहोत होती है |
No comments:
Post a Comment