Wellcome

हमे आज भी सस्ती चिजो का शौक नही सपने बेचने वालो की खामोशीया भी उनके लफ्जो से ज्यादा महँगी होती है |

Friday, December 25, 2020

लो शु ग्रिड द्वारा मनुष्य स्वभाव पर अंक 1 का प्रभाव (Lo shu Grid )

लोशु ग्रीड द्वारा मनुष्य स्वभाव पर अंक 1 का प्रभाव  (Loshu Grid )
लोशु ग्रीड मे आपके जन्म तारीख के अंको के अनुसार चार्ट मे एक से अधिक बार कोई अंक आता है तो उसका अर्थ क्या होता है लोशु ग्रीड द्वारा मनुष्य स्वभाव पर अंक 1 का प्रभाव  (Loshu Grid ) जानिये बहोत सारी बाते आपके लिये | यह बाते जरुरी नही है की हर किसी को हर समय लागू हो लेकीन ये लोशु ग्रीड का नंबर का एक सामान्य भाव है जो अधिकतर लोगो पर लागू होता है |

लोशु ग्रीड द्वारा मनुष्य स्वभाव पर अंक 1 का प्रभाव  (Loshu Grid )
१ एक नंबर का अंक सूर्य ग्रह को दर्शाता है इसलिये यह नंबर एक बार लोशु ग्रीड चार्ट मे आता है तो वह व्यक्ती अपनी बात ठीक ढंग से किसी से कह नही पाता है | विचार बडे अच्छे होते है मगर कही न कही वो अटक जाता है | यही नंबर दो बार आया है तो वह इन्सान अपनी बात किसी और को अच्छी तरीके से समझा सकता है | क्यो की वो बात बडी अच्छी तरीके से कर लेते है | इनकी दिमागी शक्ती अच्छी होती है इसलिये ये लोग अपनी बाते लोगो के मन मे ठीक तरह से समझा पाते है और लोग भी इनकी बाते सहजता से समज पाते है | यदि एक नंबर चार्ट मे ३ बार आता है तो ऐसे लोग बडे ही बातुनी होते है | बहोत बाते करते है लोग इनकी बाते सुनना नही चाहते पर ये हमेशा हर किसी को कोई न कोई बात सुनने के लिये मजबूर करते रहते है | यदि एक नंबर चार्ट मे ४ बार आता है तो ऐसे लोगो का दिमाग २४ घंटे चलते रहता है इनमे बहोत ज्यादा दिमागी शक्ती होती इसलिये अपने आप को रोक पाना बडा ही मुश्कील होता है | दिमाग को शांत रखने मे इनको बहोत ज्यादा मुश्कील होती है | बहोत ज्यादा सोचते है इसलिये ये लोग अपनी बात को स्पस्ट रूप से किसी के सामने रख नही पाते | यदि एक नंबर चार्ट मे 5 बार या उससे ज्यादा बार आता है तो ऐसे लोगो को बोलने के कारण परेशानी का सामना करना पड सकता है | इनमे बहोत ज्यादा उर्जा होने के कारण ये अपनी उर्जा को सही तरीके किसी तक पहुचा नही सकते | ऐसे लोग एक बात खत्म होते ही दुसरी बात बहोत जल्दी शुरू कर देते है जीनकी वजह से लोगो को इनकी किसी बात का पुरा अर्थ समज नही पाता | 



No comments: