शेअर मार्केट मे आज भी काफी ऐसी कंपनीया है जिनके शेअर लंबे समय के लिये खरीदे जा सकते है | जिनकी विश्वसनीयता सालो से आज भी बरकरार है | ऐसी ही कुछ उमदा कंपनीयो के बारे मे आपसे बात होगी | शेअर मार्केट मे बहोत कंपनीया लिस्टेड होती है | इन्ही कंपनीयो मे ५० ऐसी कंपनीया जिनका कारोबार बढीया होता है वो जिन्हे निफ्टी ५० कहा जाता है | आज हम ऐसी ५ कंपनी के बारे मे बात करेंगे जिनके शेअर की किमत मे थोडे उतार चढाव हो होते है मगर लंबे समय तक इनके रिटर्न हमे फायदा देते है | हर तिमाही मे मिलने वाले लाभांश को एक अच्छे आमदानी के तौर पर देखा जा सकता है | किसी भी कंपनी के शेअर का प्रारंभिक महत्त्व यदी ४० % के नीचे आ रहा है तो आप उस शेअर को जितना जल्दी हो सके बेच दे | और ४० से ६० प्रतिशत है तो आप उन शेअर्स को अपने पास कुछ समय के लिये रख सकते है | शेअर का भाव थोडा काम ज्यादा होगा मगर एक राहत भरी सास आप ले सकते है | यदी शेअर का प्रारंभिक महत्व ६०% से ज्यादा दिखता हो तो उस कंपनी का शेअर खरीदना एक समझदारी वाली बात होती है | अपने विवेक से काम ले और शेअर मार्केट मे निवेश करे जो रिस्क लेगा उसे ही लाभ होगा ऐसी हमारी मान्यता है |
१ State Bank of India 385.85 67 % Pass to buy
२ Maruti Suzuki India 7287.20 75 % Pass to Buy
3 Coal Inida Ltd 149.80 94 % Pass to Buy
4 NTPC Ltd 108.10 69 % Pass to Buy
5 ICICI Bank Ltd 618.10 71 % Pass To Buy
इन पाच कंपनी के शेअर अधिक अवधी delivery के लिये खरीदना एक अच्छा सौदा हो सकता है ये हमारा अनुमान है
www.vinoddahare.blogspot.com |
No comments:
Post a Comment