Wellcome

हमे आज भी सस्ती चिजो का शौक नही सपने बेचने वालो की खामोशीया भी उनके लफ्जो से ज्यादा महँगी होती है |

Wednesday, January 27, 2021

जन्मतिथी के अनुसार लो शु कुंडली ग्रहो का सकारात्मक प्रभाव

जन्मतिथी के अनुसार लो शु कुंडली ग्रहो का सकारात्मक प्रभाव

लो शु ग्रिड कुंडली मे जातक की जन्मतारीख के अनुसार जो भी अंक लो शु कुंडली के रिक्त खानो मे नही होते है उससे जातक के जीवन पर उस ग्रह का प्रतिकूल प्रभाव पडता है | जातक के जन्मतिथी के अनुसार जो अंक आपके लो शु कुंडली के खानो मे आते है उन ग्रहो का सकारात्मक प्रभाव आपके जीवन पर पडता है | 

1. यदी किसी जातक की जन्मतिथी मे एक अंक नही आया है या तो अधिक बार आया है तो ऐसे व्यक्ती को सूर्य ग्रह प्रभाव के कारण प्रतिकूल प्रभाव का सामना करना पडता है | ऐसे लोगो की दिमागी स्तिथी चंचल होती है | ऐसे व्यक्ती की दिमाग मे अस्थिरता रहेगी | दिमाग मे अनेक विचार आयेंगे | ऐसे व्यक्ती बहोत ज्यादा सोचेंगे | ऐसे व्यक्ती के घर के उत्तर दिशा मे दोष रहेगा | इसलिये ऐसे व्यक्ती अपने घर की उत्तर दिशा वाली दिवार पर झरने वाली तस्वीर लगानी चाहिये | या निले रंग के किसी भी शेड्स से  दिवाल पुतवानी चाहिये | ऐसे व्यक्ती अपने दहिने हाथ के चिटी उंगली मे चांदी की अंगुठी जिसमे मोती जड कर पहने | 

2.यदी किसी जातक की जन्मतिथी मे दो अंक नही आया है या तो अधिक बार आया है तो ऐसे व्यक्ती को चंद्र ग्रह का प्रभाव या तो नही मिल पाता या तो अधिक प्रभाव के कारण वैवाहिक या व्यावसाईक जीवन मे स्थार्यता नही आती | ऐसे लोग हमेशा नाखूष स्वभाव वाले पाये जाते है | ऐसे लोग भगवान शिव की आराधना करके अपने ग्रह को प्रसन्न कर कर फल पा सकते है | रोज पूजा के समय भगवान शिव की मूर्ती पर दुध का अभिषेक करे | यह रोजाना पूजा मे एक नियम होना चाहिये |  यदी ये संभाव नही है तो कम से कम सोमवार के दिन भगवान शिव को कच्चे दुध से अभिषेक करे | जीससे आपके जीवन मे स्थेर्यता आयेगी | आपके घर मे आग्नेय दिशा मे वास्तुदोष दूर हो जायेगा | 

3.यदी किसी जातक की जन्मतिथी मे तीन अंक नही आया है या तो अधिक बार आया है तो ऐसे व्यक्ती की गुरु ग्रह का प्रभाव नही होणे से या बहोत ज्यादा होने से ऐसे व्यक्ती को समाज या परिवार की तरफ से मान, संम्मान या सहयोग नही मिल पाता | उसके सारे काम अटके पडे होते है | शिक्षा संतान संपत्ती सारे काम रुके होते है | ऐसे जातक को अपने घर के पूर्व दिशा की दिवार तांबे के धातू मे बने सूर्य भगवान की मूर्ती शुक्ल पक्ष के रविवार के दिन पूर्ण श्रद्धा से लगा देनी चाहिये |  

4.यदी किसी जातक की जन्मतिथी मे चार अंक नही आया है या तो अधिक बार आया है तो ऐसे व्यक्ती को राहू ग्रह का प्रभाव नही मिल पाता या राहू प्रकोप को सहन करना पडता है | ऐसे व्यक्ती की सामाजिक बंधन कमजोर होते है | इसलिये इनके पास धन अधिक मात्रा मे नही आता या बहोत ज्यादा मात्रा मे धन आने पर ऐसे व्यक्ती बदनामी और अपमान के धनी हो जाते है | समाज की धिक्कार ऐसे व्यक्ती को सहन करनी पडती है | ऐसे व्यक्ती गलत कामो मे अक्सर होते है | ऐसे जातक को अपने घर के दक्षिण पूर्व आग्नेय दिशा मे लाल रंग के घोडो की तस्वीर दक्षिण दिशा की दिवाल पर लगानी चाहिये | साथ ही साथ उस दिवाल पर जितनी हो सके इलेक्ट्रोनिक की वस्तुये लगा देनी चाहिये |  आग्नेय दिशा के कोने मे पावडर क्रीम या सुगंधित वस्तुये रखणी चाहिये जीससे धन पूर्ती समस्याये कम हो जाती है | 

5.यदी किसी जातक की जन्मतिथी मे पाच अंक नही आया है या तो अधिक बार आया है तो ऐसे व्यक्ती की जीवन मे स्वास्थ को लेकर समस्याये बनी रहेगी या तो उनके जीवन मे कोई मध्यस्ती व्यक्ती की कमी रहेगी | जीससे हर काम करने मे उन्हे तकलीफ का सामना करना पडता है |  परिवार के सदस्य भी साथ नही देते भाई बहन या अन्य रीश्तेदार भी मध्यस्थी के रूप मे सामने नही आते है | ऐसे जातक को ब्रम्ह स्थल पर पूजा करनी चाहिये | ऐसे जातक को बुधवार के दिन हरे रंग के कपडे पह्नने चाहिये | यदी जातक पुरुष हो तो उन्हे हरे रंग का शर्ट टी शर्ट और यदी महिला हो तो उन्हे सलवार सूट या साडी पह्ननी चाहिये | एक रुपिया का सिक्का हरे कागज मे लपेटकर अपने पास अपने पाकीट या बैग मे रखना चाहिये | साथ ही साथ हरे रंग की सब्जी या घास गाय को खिलाने से बुध राशी को फल प्राप्त होता है | 

6.यदी किसी जातक की जन्मतिथी मे छ अंक नही आया है या तो अधिक बार आया है तो ऐसे व्यक्ती को शुक्र ग्रह का प्रभाव नही मिल पता या ज्यादा बार आने पर कठीणाई का सामना करना पडता है | ऐसे व्यक्ती को चाह्कर भी जीवन ऐशो आराम वाला नही मिल पाता | घुमने फिरणे का सुख नही मिल पाता है | प्रेम या अन्य प्रकार के सम्बन्धो मे सफलता नही मिल पाती है | जहा तक वैवाहिक जीवन का सुख इनके जीवन मे कम होता है | यह अंक शुक्र ग्रह का होता है जिसमे किसी भी कार्य मे सफलता के लिये मदत करणे वाले लोग होणे चाहिये ऐसे लोग नही होते किसी कार्य के लिये बँकिंग सपोर्ट नही मिल पाता | इसलिये छ अंक होणा चाहिये | ऐसे व्यक्ती को अंक छ और साथ जो धातू तत्व से जुडे होते है उन्हे उपाय करणे चाहिये | ऐसे जातक को हमेशा मा लक्ष्मि की पूजा हमेशा करनी चाहिये साथ ही साथ पिले रंग की धातू की घडी हात पर हमेशा बांधणी चाहिये | ऐसे जातक को सफेद वस्तुओ का दान जिसमे चावल या सफेद रंग की मिठाई का दान करना चाहिये | इस कार्य से शुक्र ग्रह से मानसिक आधार मिलेगा और विषम परिस्थिती मे जातक को मानसिक आधार और सहाय्यता मिलेगी | 

7.यदी किसी जातक की जन्मतिथी मे सात अंक नही आया है या तो अधिक बार आया है तो ऐसे व्यक्ती को केतू  ग्रह का प्रभाव नही मिल पता या ज्यादा बार आने पर कठीणाई का सामना करना पडता है |  ऐसे व्यक्ती परिवार सुख से बहोत दूर होते है प्रेम के मामले मे ज्यादा मात्रा मे धोखा ही खाते है | इनके धन को किसी गलत कार्य मे गलत संगती मे खर्च हो जाते है |  ऐसे व्यक्ती को आटे की गोलीया बनाकर सप्ताह के किसी भी दिन या हो सके तो रविवार के दिन मछ्लीयो को कुवा तालाब नदी या फिशपोट मे खिला देना चाहिये | जीससे केतू ग्रह का प्रभाव मिल जाता है और धन का रीसाव रुक जाता है | गलत संगती का प्रभाव कम होणे लगता है | 

8.यदी किसी जातक की जन्मतिथी मे आठ अंक नही आया है या तो अधिक बार आया है तो ऐसे व्यक्ती को शनी  ग्रह का प्रभाव नही मिल पता या ज्यादा बार आने पर बहोत ही ज्यादा कठीणाई का सामना करना पडता है | ऐसे व्यक्ती धन तो कमा लेते है लेकीन उनके पास हमेशा पैसे की किल्लत रहती है | ऐसे जातक को ईशान्य कोण के दोष को दूर करना पडता है | ऐसे जातक अपहीज लोगो के मदत करके शनी देव की कृपा पा सकते है | यदी किसी अपाहिज व्यक्ती जिसकी आंखो मे तकलीफ हो उसे औषधी या चष्मा देकर अपनी दोष से मुक्ती पा सकते है | गरीब या अपहीज व्यक्तीयो को भोजन चप्पल कपडे तथा जरुरत की चीजो की मदत करके ऐसे जातक शनी ग्रह से आशीर्वाद पा सकते है | 

9.यदी किसी जातक की जन्मतिथी मे नव अंक नही आया है या तो अधिक बार आया है तो ऐसे व्यक्ती को मंगल ग्रह का प्रभाव नही मिल पता या ज्यादा बार आने पर कठीणाई का सामना करना पडता है | ऐसे व्यक्ती समाज से दूर रहते है उनमे उदासी भरी होती है | यदी अंक ज्यादा बार आता है तो ऐसे व्यक्ती को रुतबा शोहरत मिलती है | लेकीन धन के मामले मे ऐसे लोग सिर्फ अपनी जरुरते ही पूर्ण कर पाते है परिवार से बहोत ज्यादा लगाव होता है परिवार की बहोत बेवजह चिंता करते है | ऐसे जातक को मंगळवार के दिन पिले वस्त्र पहनने चाहिये | साथ ही साथ पिले रंग की वस्तुये जरुरत के हिसाब से परिवार या रीश्तेदारो मे बाटनी चाहिये |

www.vinoddahare.blogspot.com

No comments: