Wellcome

सपने बेचने वालो की खामोशी भी उनके बोलियों से ज्यादा महँगी होती है जनाब चंद पल की जिंदगी वक्त के बहाव मे है यहा हर शक्स अपने ही तनाव मे है हमने तो यु ही लगा दी तोहमत पाणी पर देखा नही की की छेद तो अपनी ही नाव मे है

मंगलवार, 19 दिसंबर 2023

कर भला तो हो भला

एक बार मृत्यू के देवता यम एक इंसान के प्राण हरने के लिये मृत्युलोक पहोचे मृत्युलोक पर एक भव्य भोजनदान का  कार्यक्रम चल रहा था हजारो लोग वहा खाना खा रहे थे सेकडो लोग खाना परोस रहे थे उनही मे से एक व्यक्ती को लेने के लिये यम धरती पर आये थे उस व्यक्ती की धार्मिक कृती देखकर यम प्रसन्न हो गये सब के बीच प्राण हरने से लोगो को बडी असुविधा होगी इसलिये उसे घर जाने तक यम रुके जैसे ही वो व्यक्ती अपने घर के द्वार पर पहोचा यम ने कहा तुम्हारी अभी जल्द ही मृत्यू हो जायेगी मै तुमारे प्राण लेने आया हु मगर तुम अच्छा काम करके आये हो तो इस मृत्यू की किताब मे हर पन्ने पर स्याही समाप्त होने तक अपनी राय लिखो तूम जो भी लिखोगे वह सत्य होगा पहला पन्ना खोल कर देखा तो उस पर पडोसी के घर करोड रुपयो की लॉटरी लगेगी ऐसा लिखा था यह देखकर वह व्यक्ती आग बाबुला हो गया और उसे लॉटरी न लगे ऐसे लिख दिया उसका नुकसान हो ऐसे लिखा अगले पन्ने पर उसके रीस्तेदार को बडे अफसर बनने का अवसर लिखा था उसे वो भी पसंद नही आया ओउर उसने उसे प्रमोशन न मिले ऐसे लिख दिया तिसरे पन्ने पर उसके पडोसी को किसी स्पर्धा मे कार मिलने वाली ही ऐसे दिखा तो उसने फिर से गालात ही लिख दिया ऐसा करते आखरी पन्ने पर जब अपने लिये लिखना था तब पेन की स्याही खतम हो गई चाह्कर भी वो लिख नही पाया ऐसे ही हमारे जीवन मे औरो के लिये गालात व्यवहार से हमारा कभी भला नही हो पाता 

कोई टिप्पणी नहीं: