देश मे मिलने वाले रसोई गैस के सिलेंडर पर बार कोड होना चाहिये जिसकी पहचान हो सके इससे यह फायदा होगा कि जिस भी किसी व्यक्ती को भरा सिलेंडर गैस एजन्सी दे रही है उसका डिलिवरी बाय जिसके हात मे एक कोड स्कॅनर मशीन होगी जो तुरंत कोड स्कॅन करणेपर उसका पुरी जानकारी बता देगी बार कोड मशीन द्वारा तुरंत पता चलेगा साथ हि साथ खाली सिलेंडर पर भी बार कोड होणे से वह सिलेंडर किसे दिया गया था इसकी जानकारी तुरंत मिल जायेगी इससे सिलेंडर चोरी कि घटना कम हो जायेंगी यदि कोई इन्सान किसी भी सिलेंडर पर अपना हक जताता है तो उसे ये सिद्ध करना हि होगा कि वह सिलेंडर जो दे रहा है या अपना बता रहा है उसका सबंध उसके कार्ड के साथ मिलता हो या उसके द्वारा बताये जाने वाले उस व्यक्ती के कार्ड के साथ मिलता हो जो सही मायनो मे उसका नजदिकि या पहचान वाला हो. इससे लोग चोरी के सिलेंडर खरीदेंगे या बेच नहि पायेंगे साथ हि साथ सरकार को भी सही जानकारी हर पल मिलती रहेगी. घरघुती गैस का उपयोग गैर घरघुती कामो के लिये बहुत हि कम हो पायेगा. आम लोगो को एक विश्वास का माहोल दिखेगा
www.vinoddahare.blogspot.com
No comments:
Post a Comment